Created By : NPS
UltranewsTv | Updated : 11 July, 2025
त्वचा को सुन्दर और बेदाग बनाये रखने के लिए उसे साफ़ रखना बहुत जरुरी है। धूल-प्रदूषण के कारण त्वचा बहुत डल हो जाती है।
इतना ही नहीं, अगर सही तरीके से त्वचा की सफाई ना करे तो ब्लैकहेड्स भी जमा हो जाते है, उसके लिए करे एक्सफ्लोइट।
एक्सफ्लोइट की मद्दद से डेड स्किन चली जाती है, और निखरी हुई मिलती है।
इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताएंगे आसान तरीका घर पर करने के लिए
आइये जानते है, कैसे कुछ ही मिनटों में घर पर करे अपने चेहरे को एक्सफ्लोइट-
ड्राई स्किन- कोकोनट ऑयल और शहद
ऑयली स्किन- बेसन, शहद और कॉफ़ी
आल स्किन- एलोवेरा, मुल्तानी मिट्टी
पढ़ने के लिए धन्यवाद!