दार्जिलिंग की खूबसूरत जगहें

Beautiful places in darjeeling

Created By : Monika

UltranewsTv | Updated : 19 July, 2025

टाइगर हिल

टाइगर हिल से आप सूर्योदय का शानदार नजारा देख सकते हैं। इस जगह से कंचनजंगा पर्वत का अद्भुत दृश्य भी काफी लुभावना लगता है।

बतासिया लूप

बतासिया लूप घूमने वाला एक रेलवे ट्रैक है, जहां से चारों तरफ के पहाड़ों का सुंदर दृश्य देख सकते हैं। इस जगह पर एक युद्ध स्मारक है, जिसे देखने जा सकते हैं।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे बेहद सुदंर है। वहां आप टॉय ट्रेन की मदद से पहाड़ों और घाटियों की यात्रा का अनुभव कर सकते हैं।

हैप्पी वैली टी एस्टेट

हैप्पी वैली टी एस्टेट बहुत बड़े एरिया में फैला हुआ है। दूर-दूर तक यहां सिर्फ चाय के बागानों को देख सकते हैं। यहां प्रकृति के अद्भुत नजारों का लुत्फ ले सकते हैं।

पीस पैगोडा

पीस पैगोडा बौद्ध तीर्थ स्थल है। जहां आप शांति के पल एंजॉय कर सकते हैं। यहां भगवान बुद्ध की मूर्तियां देख सकते हैं और शानदार वातावरण का मजा ले सकते हैं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: दुनिया के 7 अजूबे कौन से हैं ?

Find out More