बालों में नारियल का तेल और करी पत्ता लगाने के फायदे

Benefits of applying coconut oil and curry leaves to hair

Created By : Monika

UltranewsTv | Updated : 15 July, 2025

नारियल का तेल और करी पत्ता का तेल

आपको बता दें कि बालों का झड़ना कम करने के लिए आप नारियल का तेल और करी पत्ता को बालों लगाएं। इससे कई तरह के लाभ मिलेंगे।

रुसी को कम करने में मदद

ऐसा माना जाता है कि करी पत्ता में एंटी-फंगल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं इससे हमें बालों में ठसी को कम करने में मदद मिलती है।

बालों की ग्रोथ में भी मदद

स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सही करने के लिए आप नारियल का तेल और करी पत्ता को बालों लगाएं। इससे आपको बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।

बालों को पोषण देने के लिए

स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन के साथ साथ बालों को पोषण देने के लिए आप नारियल का तेल और करी पत्ता लगा सकते हैं।

स्कैल्प के संक्रमण को कम करने में मदद

आपको बता दें कि करी पत्ता में एंटीफंगल के गुण भरपूर मात्रा में होते हैं इससे हमें रूसी और स्कैल्प के संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है।

बालों को मैनेज करना आसान

नारियल का तेल में करी पत्ता डालकर लगाने से हमारे बाल मुलायम और रेशमी बनते हैं और इससे बालों को मैनेज करना आसान हो जाता है।

ऐसे लगाएं नारियल का तेल और करी

बालों में नारियल का तेल और कटरी पत्ता लगाने के लिए आप सबसे पहले नारियल का तेल गरम करने के बाद करी पत्ता डालें और पकाएं। इसके बाद इस बालों में लगाएं।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: मानसून में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स

Find out More