Created By : Monika
UltranewsTv | Updated : 15 July, 2025
आपको बता दें कि बालों का झड़ना कम करने के लिए आप नारियल का तेल और करी पत्ता को बालों लगाएं। इससे कई तरह के लाभ मिलेंगे।
ऐसा माना जाता है कि करी पत्ता में एंटी-फंगल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं इससे हमें बालों में ठसी को कम करने में मदद मिलती है।
स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सही करने के लिए आप नारियल का तेल और करी पत्ता को बालों लगाएं। इससे आपको बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।
स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन के साथ साथ बालों को पोषण देने के लिए आप नारियल का तेल और करी पत्ता लगा सकते हैं।
आपको बता दें कि करी पत्ता में एंटीफंगल के गुण भरपूर मात्रा में होते हैं इससे हमें रूसी और स्कैल्प के संक्रमण को कम करने में मदद मिलती है।
नारियल का तेल में करी पत्ता डालकर लगाने से हमारे बाल मुलायम और रेशमी बनते हैं और इससे बालों को मैनेज करना आसान हो जाता है।
बालों में नारियल का तेल और कटरी पत्ता लगाने के लिए आप सबसे पहले नारियल का तेल गरम करने के बाद करी पत्ता डालें और पकाएं। इसके बाद इस बालों में लगाएं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!