रोजाना चेहरे पर घी लगाने के फायदे

Benefits of applying ghee on the face daily

Created By : Monika

UltranewsTv | Updated : 19 July, 2025

डीप मॉइस्चराइजिंग

घी में मॉइश्चराइजिंग गुण होता है। इसे चेहरे पर रोजाना लगाने से त्वचा पर नेचुरल नमी बढ़ती है और ड्राइनेस की समस्या दूर होती है। अगर ड्राई स्किन की दिक्कत है, तो चेहरे पर घी जरुर लगाएं।

एजिंग की समस्या कम करे

घी कोलेजन को बढ़ाने में मददगार है। इसे रोजाना चेहरे पर लगाने से झुर्रियों से राहत मिलती है। एजिंग की समस्या को कम करने के लिए घी जरूर लगाएं।

चमक बढ़ाए

घी में मौजूद गुण स्किन को साफ रखने और पोषण देने में मदद करते हैं। इससे नए सेल्स का निर्माण होता है और चेहरे पर चमक भी बढ़ती है।

बेदाग बनाए चेहरा

अगर चेहरे पर पिंपल्स होने के बाद दाग-धब्बे रह गए हैं, तो भी घी के इस्तेमाल से इससे छुटकारा पा सकते हैं।

डार्क सर्कल से छुटकारा

अगर डार्क सर्कल की समस्या है, तो रोजाना आंखों के नीचे घी लगाएं और यह काम रोजाना सोते समय करें। इससे डार्क सर्कल की समस्या से भी राहत मिलेगी।

कैसे करें इस्तेमाल

घी को हथेली पर रखकर रब करें और फिर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ध्यान रहे, घी को रात में सोने से पहले लगाएं और पूटी रात लगा हुआ छोड़ दें। अगली सुबह ठंडे ताजे पानी से चेहरा धोएं।

शुद्ध घी लगाएं

ध्यान रहे, मार्केट में मिलने वाले मिलावट का घी चेहरे पर नहीं लगाना है। चेहरे और बालों पर लगाने के लिए देसी शुद्ध घी का इस्तेमाल करें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: भीगे सोयाबीन खाने के फायदे

Find out More