UltranewsTv | Updated : 19 November, 2024
कार्तिक का जन्म 22 नवम्बर 1990 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था।
कार्तिक ने अपनी एक्टिंग और चार्म से करोड़ों दिलों को जीता है। उनका हर अंदाज फैन्स को मंत्रमुग्ध कर देता है।
कार्तिक ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत `प्यार का पंचनामा` से की थी, और आज वह बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं।
कार्तिक के जन्मदिन पर उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। फैन्स उनका और उनकी फिल्मों का हमेशा इंतजार करते हैं।
◉ कार्तिक को खाने का बहुत शौक है।
◉ वह एक अच्छे बॉक्सिंग प्लेयर भी हैं।
◉ और उन्हें ट्रैवल करना बेहद पसंद है।
कार्तिक जल्द ही अपनी आगामी फिल्म `भूल भुलैया` में नजर आएंगे, जिसे लेकर उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद!