घर पर बालों को करे ब्राउन

Make your hair brown at home

Created By : Monika

UltranewsTv | Updated : 11 July, 2025

घर पर बालों को ब्राउन कलर कैसे करें?

आपको बता दें कि घर पर हेयर कलर बनाना काफी आसान होता है। इसके लिए आपको बस कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी।

ऐसे बनाएं हेयर कलर

घर पर हेयर कलर बनाने के लिए आपको चाहिए - 1 कटोरी हिना पाउडर और कॉफी पाउडर के साथ साथ गाजर का जूस, 1 चम्मच - सेब का सिरका।

हेयर कलर बनाने के लिए विधि

सबसे पहले आप हेयर कलर बनाने के लिए एक बाउल में हिना पाउडर और कॉफी को मिलाले और रख लें। अब इसमें गाजर का जूस 1 चम्मच सेब का सिरका डालकर मिलाएं।

ब्रश की मदद से लगाएं

इस हेयर कलर का इस्तेमाल करने के लिए आप बालों को अच्छी तरह से सुलझाएं और ब्रश की मदद से लगाएं।

बालों को धो लें

इस हेयर कलर का इस्तेमाल करने के बाद आप 3 से 4 घंटे के लिए लगा रहने दें और बाद में बालों को धो लें। इसको आप स्टोर भी कर सकती हैं।

गुनगुने पानी से साफ करें

जैसा कि आप जानते हैं कि आपने नेचुरल कलर बालों में लगाया है तो इसे लगाने के बाद स्टाइलिंग इक्युपमेंट्स के इस्तेमाल न करें और गुनगुने पानी से साफ करें।

बालों को कॉटन के कपड़े से कवर करें

नेचुरल कलर लगाने के बाद आप बालों को हफ्ते में दो बार धोएं और धूप में निकलने पर बालों को कॉटन के कपड़े से कवर करें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: गुलाब जल में हल्दी मिला कर चेहरे पर लगाने के फायदे

Find out More