Ghaziabad News: हिंडोन नहर में लड़की को बचाने, कूदा बहादुर कांस्टेबल, हुई मौत

Harsh
May 19, 2025
Ghaziabad News: हिंडोन नहर में लड़की को बचाने, कूदा बहादुर कांस्टेबल, हुई मौत

गाज़ियाबाद(Ghaziabad): वैशाली सेक्टर 2 की हिंडोन नहर में एक लड़की ने कूद कर अपनी जान देने की कोशिश की, बहादुर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए अपनी जान से हाथ धो बैठे। यह घटना 17 मई 2025 दोपहर एक बजे के करीब की बताई जा रही है।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मामला 1000 रुपए चोरी होने का है, लड़की के घर से 1000 रुपए चोरी हुए जिससे दुखी और परेशान लड़की नदी में कूद कर अपनी जान देने हिंडोन में कूद गई।

बताया जा रहा है कि कांस्टेबल की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई है, लड़की को तैरना आता था इसलिए वह बच गई।

वैशाली की हिंडोन नहर में लड़की दोपहर १ बजे कूद गई थी, बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद बहादुर ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल अंकित तोमर ने लड़की को कूदते हुए देखा और आनन-फानन मे लड़की को बचाने के लिए नहर में कूद पड़ा। परन्तु बहादुर अंकित तोमर बच न सका और उनकी जान चली गई। बहादुर कांस्टेबल अंकित तोमर का गृह जनपद अलीगढ़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं। यह घटना थाना कौशांबी क्षेत्र के  वैशाली सेक्टर-2 की पुलिया की है।

 UltranewsTV टीम, बहादुर ट्रैफिक कर्मी अंकित तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित करता है!

Eng