बरसात के मौसम में गोंद कतीरा खाने से क्या नुकसान होते हैं ?

What are the disadvantages of eating Gond Katira during the rainy season ?

Created By : Monika

UltranewsTv | Updated : 21 July, 2025

एलर्जी की परेशानी

जिन लोगों को शरीर में एलर्जी की परेशानी रहती है उन लोगों को बरसात के दिनों में गोंद कतीरा नहीं खाना चाहिए। इससे आपको खुजली, लाल चकत्ते भी हो सकते हैं।

सर्दी-खांसी का खतरा

बरसात के मौसम में नमी होती है इसकी वजह से हमें सर्दी-खांसी का खतरा रहता है। ऐसे में गोंद कतीरा की ठंडी तासीर मानी जाती है इससे यह परेशानी हो सकती है।

ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है

जैसा कि हम जानते हैं कि गोंद कतीरा का शरबत में मिलाकर पिया जाता है जिसकी वजह से शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है।

संक्रमण भी हो सकता है

बरसात के दिनों में गोंद कतीरा को ठीक से स्टोर करना चाहिए और इसे भिगोने पर इसमें फंगस हो सकता है। ऐसे में इन दिनों में आपको संक्रमण भी हो सकता है।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप किसी भी तरह की दवा ले रहे हैं, तो ऐसे में गोंद कतीरा का सेवन करने के लिए आप सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लें।

सुबह या दोपहर में करें सेवन

अगर आप गोंद कतीरा का सेवन कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसको हमेशा पानी में भिगोकर ही खाएं और इसका सेवन सुबह या दोपहर में करें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

अगला: नारियल पानी की जगह, इन ड्रिंक से प्राप्त करें पोषण

Find out More