बिहार चुनाव 2025: समस्तीपुर में सड़क किनारे मिलीं हजारों VVPAT पर्चियां, चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास हजारों VVPAT पर्चियां सड़क किनारे कूड़े में फेंकी हुई पाई गईं।

घटना का वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए दावा किया कि ये पर्चियां सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र की हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है और पूछा— “कब, कैसे और किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चुनाव आयोग जवाब देगा?”

बता दें कि इस विधानसभा सीट पर 6 नवंबर को मतदान हुआ था। वोटिंग के दो दिन बाद ही यह घटना सामने आई, जिससे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे। विवाद बढ़ने पर जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि समस्तीपुर डीएम को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये मॉक पोल की वीवीपैट पर्चियां थीं, इसलिए मतदान की शुचिता पर कोई असर नहीं पड़ा। फिर भी, संबंधित एआरओ को निलंबित किया गया है और एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी हुए हैं।

समस्तीपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा, “डिस्पैच सेंटर के पास कुछ पर्चियां मिली थीं। हम तत्काल मौके पर पहुंचे और उम्मीदवारों की मौजूदगी में उन्हें जब्त किया। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और दो अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच व निलंबन की अनुशंसा की गई है।”