Bihar: भाजपा और जेडीयू दोनों के विधायक दल के नेताओं की हुई घोषणा

बिहार चुनाव समाप्त हो गए हैं जिसका परिणाम भी औपचारिक रूप से जनता के सामने आ चुका है, अब इंतज़ार है तो बस जीती हुई पार्टी की और से शपथ ग्रहण समारोह होने का जो 20 नवंबर को होने जा रहा है। बिहार में बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दलीप जायसवाल ने बताया कि सम्राट चौधरी  को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। 

वहीं नीतीश कुमार को जेडीयू के विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है। नीतीश कुमार के विध्यक चुने जाने की जानकारी जेडीयू के अफिशल एक्स हैन्डल से मिली है। 

दिलीप जायसवाल ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व ने सम्राट चौधरी को नेता के पद पर और विजय सिन्हा को उप नेता के पद पर अपनी सहमति दी है। आज विधायकों का प्रस्ताव आया और सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया है।"

जेडीयू ने एक्स पर पोस्ट किया, "पटना स्थित 1, अणे मार्ग में आयोजित जेडीयू विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल का नेता चुना गया।"

बिहार में हुए विधानसभा के चुनाव में एनडीए को मिल कर 202 सीटों पर जीत हासिल की है। एनडीए में बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को पांच सीटों पर जीत मिली है।

शपथ ग्रहण समारोह में कल प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे, ये पूरा कार्यक्रम तथा इसकी कार्यवायी सम्पूर्ण रूप से केशव प्रसाद मौर्य नियंत्रण में की जा रही है, उन्हें केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।∎