बिहार चुनाव समाप्त हो गए हैं जिसका परिणाम भी औपचारिक रूप से जनता के सामने आ चुका है, अब इंतज़ार है तो बस जीती हुई पार्टी की और से शपथ ग्रहण समारोह होने का जो 20 नवंबर को होने जा रहा है। बिहार में बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दलीप जायसवाल ने बताया कि सम्राट चौधरी को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
वहीं नीतीश कुमार को जेडीयू के विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है। नीतीश कुमार के विध्यक चुने जाने की जानकारी जेडीयू के अफिशल एक्स हैन्डल से मिली है।
दिलीप जायसवाल ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व ने सम्राट चौधरी को नेता के पद पर और विजय सिन्हा को उप नेता के पद पर अपनी सहमति दी है। आज विधायकों का प्रस्ताव आया और सभी विधायकों ने इसका समर्थन किया है।"
VIDEO | Patna: “Every MLA supported Samrat Choudhary as leader”, says Bihar BJP chief Dilip Jaiswal (@DilipJaiswalBJP).#Bihar #BJP #NDA
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/acmfbZFWFR
जेडीयू ने एक्स पर पोस्ट किया, "पटना स्थित 1, अणे मार्ग में आयोजित जेडीयू विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को जेडीयू विधायक दल का नेता चुना गया।"
(1/2)
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 19, 2025
आज पटना स्थित 1, अणे मार्ग में आयोजित जद (यू) विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से श्री Nitish Kumar जी को जद (यू) विधायक दल का नेता चुना गया।
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री श्री @LalanSingh_1, जद (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री @SanjayJhaBihar,… pic.twitter.com/gf65pg4vga
बिहार में हुए विधानसभा के चुनाव में एनडीए को मिल कर 202 सीटों पर जीत हासिल की है। एनडीए में बीजेपी को 89, जेडीयू को 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 19, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को पांच सीटों पर जीत मिली है।
शपथ ग्रहण समारोह में कल प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे, ये पूरा कार्यक्रम तथा इसकी कार्यवायी सम्पूर्ण रूप से केशव प्रसाद मौर्य नियंत्रण में की जा रही है, उन्हें केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।∎