मणिपुर पुलिस ने बताया है कि राज्य में एक मुहिम के तहत कई ज़िलों में अभियान चला रहे सुरक्षाबलों ने बीते तीन दिनों में करीब 15 चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस ने बताया है कि, पकड़े गए चरमपंथियों में कोई चिन कुकी मिजो आर्मी (सीकेएमए) संगठन का एक स्वयंभू 'कमांडर-इन-चीफ़' भी शामिल है।
मणिपुर पुलिस ने बताया, "सुरक्षाबलों ने सीकेएमए के स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ पाओखोलेन गुइटे को चुराचांदपुर ज़िले से गिरफ्तार किया है।"
एसओओ (सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन) एक समझौता है जो केंद्र सरकार और 25 समूहों वाले कुकी चरमपंथी संगठनों के बीच किया गया था।
चरमपंथियों के पास से कई हथियार बरामद हुए हैं, भारतीय सुरक्षाबलों ने इस चरमपंथी के पास से दो एके 47 राइफलें, दो एके 47 मैगज़ीन समेत भारी संख्या में गोलियां और एक लाख से ज्यादा नकदी बरामद की है।
मणिपुर में चलाए जा रहे इस सैन्य अभियान से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि पिछले महीने से राज्य में सक्रिय चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
पिछले तीन दिनों में गिरफ्तार किए गए ये चरमपंथी तीन अलग-अलग प्रतिबंधित सशस्त्र समूहों से जुड़े हुए बताए गए हैं। इनमें सीकेएमए अर्थात चिन कुकी मिजो आर्मी, यूनाइटेड कुकी नेशनल आर्मी (यूकेएनए) और मुख्य रूप से मैतेई पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) शामिल है।
आपको बता दें कि इससे पहले 1 अक्तूबर को चुराचांदपुर ज़िले में सीकेएमए के चार कैडरों को पकड़ा गया था। एक अन्य अभियान में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को इम्फाल पश्चिम ज़िले से पीएलए के दो कैडरों को पकड़ा था।