आज 25 नवंबर को शास्त्रीय प्रक्रिया से राम मंदिर के पूरे होने पर मंगलवार को अयोध्या राम मंदिर पर भगवा ध्वज फहराए जाने पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागत ने कहा, "आज मंदिर निर्माण की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई।"
उन्होंने कहा, "आज हम सबके लिए एक सार्थकता का दिन है। इतने लोगों ने सपना देखा, इतने लोगों ने प्रयास किए, इतने लोगों ने अपने प्राण अर्पण किए आज उनकी आत्मा को तृप्त हुई होगी। आज वास्तव में अशोक जी (अशोक सिंघल) को वहां शांति मिली होगी... उन्होंने अपना प्राण अर्पण किया और अपना पसीना बहाया।
उन्होंने कहा, "जो पीछे रहे वो भी मन में इच्छा करते रहे कि मंदिर बनेगा-बनेगा और आज मंदिर निर्माण की शास्त्रीय प्रक्रिया पूर्ण हो गई। ध्वजारोहण हो गया। हमने इसे अपनी आंखों से देखा है।"
राम मंदिर पर ध्वज फहराने का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिन मंगलवार दोपहर में हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा, "सदियों के ज़ख्म और दर्द आज भर रहे हैं... पांच सौ साल पुराना संकल्प पूरा हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "अगले 10 सालों में गुलामी की मानसिकता से भारत को मुक्त कराना हमारा लक्ष्य होना चाहिए... 2047 में विकसित भारत के लिए हमें अपने हृदय में राम को जगाना होगा।"
उधर, कांग्रेस सांसद ने कहा है कि अयोध्या के पास फ़ैज़ाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद को इस ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया।