डीएमआरसी ने जारी की नई दरें, दिल्ली मेट्रो में अब देना होगा ज़्यादा किराया

 

Delhi metro fare: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए किराए में बढ़ोतरी की है। डीएमआरसी ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर दी।

डीएमआरसी के मुताबिक़ 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से नई दरें लागू हो गई हैं।

नई दरों के तहत किराए में एक रुपये से चार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया 5 रुपये तक बढ़ाया गया है।

ऐसे मिलेगी फ्री मेट्रो टिकट, लेकिन ये तरीके बचा सकते हैं आपके पैसे

नए किराए के मुताबिक़, सामान्य दिनों में 0-2 किलोमीटर की यात्रा का किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है। वहीं 2-5 किलोमीटर तक का किराया 20 रुपये से 21 रुपये कर दिया गया है।
5-12 किलोमीटर की दूरी पर किराया 30 रुपये से 32 रुपये और 12-21 किलोमीटर के लिए 40 रुपये से 43 रुपये कर दिया गया है।∎