IND vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पहले गेंदबाजी

बांग्लादेश ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी।  बांग्लादेश ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर चौंकाया है और प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह की जगह  हर्षित राणा को मौका दिया गया है। इसके अलावा टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। IND vs BAN LIVE Score

दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश:  तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

https://twitter.com/BCCI/status/1892494326002827428

आपको बता दें, अगर भारत इस आईसीसी टूर्नामेंट को भारत जीतता है तो तो कप्तान रोहित की अगुवाई में यह भारत के लिए दूसरी आईसीसी ट्रॉफी होगी। भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती थी, जबकि साल 2017 में उसे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश इस सूखे को खत्म करने की होगी

यह भी पढ़ें-