सऊदी अरब में भारतीयों की बस हादसे में मौत की आशंका, ओवसी और रेवंत रेड्डी का आया बयान

सऊदी अरब में भारतीय तीर्थयात्रियों से भारी बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख।

इस बस हादसे की पुष्टि सऊदी अरब के जेद्दाह में भारत के कंसुलेट जनरल ने की। हालांकि, हादसे में हुए हताहतों के बारे में अभी कोई आधिकारिक और स्पष्ट जानकारी नहीं है।

इस हादसे की जानकारी के आदान प्रदान के लिए भारत के कंसुलेट जनरल ने जेद्दाह में एक कंट्रोल रूम भी बनाया है। कंसुलेट जनरल ने कहा, "सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय तीर्थयात्रियों के साथ हुए दुखद बस हादसे को देखते हुए जेद्दाह स्थित भारतीय कंसुलेट जनरल में कंट्रोल रूम बनाया गया है।"

हेल्पलाइन नंबर: 80024 40003

तेलंगाना सीएमओ ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा मक्का से मदीना जा रही बस के साथ हुआ। इसमें हैदराबाद के लोग भी सवार थे।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को इस हादसे से जुड़ी पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं।साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि वे भारतीय विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब के दूतावास से संपर्क में रहें।

इस हादसे पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा, "मुझे भी पता चला कि हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसी के 42 हाजी मक्का से मदीना जा रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि बस में आग लगने से सिर्फ़ एक शख़्स की जान बची है, ये अभी कन्फ़र्म नहीं है।"

ओवैसी ने कहा, "मैंने रियाद में भारतीय दूतावास से बात की। उन्होंने बताया कि वह इस बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। मेरी भारत सरकार और विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील है कि वे तुरंत इस मामले को देखें और जिन लोगों की मौत हुई है उनके शव भारत लाए जाएं। जो लोग जख़्मी हैं उन्हें अच्छा से अच्छा इलाज मिले।"

इस हादसे से जुड़ी जानकारी प्रभावित परिवारों और रिश्तेदारों तक पहुंचाने और राहत कार्यों की निगरानी के लिए तेलंगाना के सचिवालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर:

+91 79979 59754, +91 99129 19545