नक्सली नेता किशनजी की पत्नी सुजाता का आत्मसमर्पण, 1.25 करोड़ रुपये का इनाम था घोषित

माओवादियों की सेंट्रल कमेटी की सदस्य पोथुला पद्मावती उर्फ सुजाता ने शनिवार को तेलंगाना में आत्मसमर्पण कर दिया है।

बता दें कि सीपीआई माओवादी में सुजाता के नाम से चर्चित पोथुला पद्मावती पर 1.25 करोड़ रुपये का इनाम था। पोथुला पद्मावती उर्फ सुजाता 1987 से माओवादियों की दंडकारण्य ज़ोन में सक्रिय थीं।

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "सेंट्रल कमेटी की सदस्य सुजाता के आत्मसमर्पण के बाद, छत्तीसगढ़ में सक्रिय माओवादियों की सेंट्रल कमेटी में अब कुछ ही सदस्य बचे हैं। कुल मिला कर इनका शीर्ष नेतृत्व समापन की ओर है।"

पुलिस का कहना है कि "62 साल की सुजाता पिछले 43 सालों से माओवादी आंदोलन में थीं. 1982 में पीपल्स वॉर ग्रुप में शामिल होने वाली सुजाता, इन दिनों सीपीआई माओवादी की दक्षिण सब-जोनल ब्यूरो सचिव के साथ-साथ माओवादियों की जनताना सरकार की प्रमुख भी थीं।"

पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि लगातार गिरते स्वास्थ्य के कारण इस साल मई में सुजाता ने संगठन छोड़ने की इच्छा जताई थी और सेंट्रल कमेटी में अपना पक्ष रखा था।

सुजाता का विवाह 1984 में मल्लोजुला कोटेश्वर राव उर्फ़ किशनजी से हुआ था, जो सीपीआई माओवादी के शीर्ष नेताओं में शुमार थे। इस दंपति की एक बेटी भी है।

पुलिस ने किशनजी को नवंबर 2011 में एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया था. किशन जी के छोटे भाई वेणुगोपाल ऊर्फ अभय इन दिनों सीपीआई माओवादी की सेंट्रल कमेटी और पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं।