Nepal Gen-Z Protest LIVE: नेपाल का लॉकडाउन, नेपाल आर्मी ने संभाला Gen-Z मोर्चा

नेपाल में 3 सितंबर को वर्तमान सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम समेत कई अन्य सोशल मीडिया साइट व एप्स पर बैन लगा दिया था। जिसके विरोध में वहाँ के युवाओं के बीच मामला गंभीर होता नज़र आ रहा है, यह प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े। प्रदर्शनकारीयों की हिंसा बढ़ते हुए वहाँ के संसद भवन तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस और प्रदर्शनकारियों में काफी तनाव की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों से बात करने पर मालूम हुआ, प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सरकार ने बैन लगाने के फैसले को वापस ले लेने के बावजूद भी युवाओं की हिंसा व रोड प्रदर्शन बरकरार है।

अब उन्होंने पीएम के इस्तीफे की मांग कर दी है, जिसके बाद देर रात आंशिक रूप से नेपाल पीएम के इस्तीफा देने की बात सामने आई है, सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए राजधानी काठमांडू में सेना की तैनाती कर दी है। पीएम केपी शर्मा और राष्ट्रपति के घरों में आगजनी और तोड़फोड़। अब प्रधानमंत्री ओली ने भी इस्तीफा दे दिया है।

हिंसक आंदोलन के दौरान नेपाली सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना ने बयान जारी कर कहा है कि वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों का अनुचित लाभ उठाकर कुछ समूह नागरिकों और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, लूटपाट और आगजनी के भी कई दृश्य सामने आ रहे हैं। नेपाल सेना एक बार फिर ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने का आग्रह करती है। कहा कि अगर ऐसी गतिविधियां नहीं रुकीं, तो नेपाल सेना और सभी सुरक्षा एजेंसियां, अपनी मुख्य जिम्मेदारी के रूप में डटी रहेंगी। कहा कि हम पूरे देश से सहयोग की भी अपील करते हैं।

नेपाल में बढ़ते हुए आंदोलन एवं लोगों की हिंसक प्रवर्तियों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थिति स्थिर होने तक नेपाल की यात्रा स्थगित कर दें। इसके अलावा नेपाल के अधिकारियों और काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी स्थानीय सुरक्षा सलाह का पालन करने की भी सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता की आवश्यकता होने पर, कृपया काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें।
+977 – 981032 6134 (व्हाट्सएप कॉल)
+977 – 980860 2881 (व्हाट्सएप कॉल भी)