बिहार में वोटिंग डे अब बेहद नजदीक है, आचार साहिता लगने का समय भी आ चुका है, ऐसे में आज जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ी टिप्पणी की है।
तेज प्रताप ने आज, मंगलवार को पत्रकारों से बात चीत के दौरान अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'बच्चा' बताया। साथ ही वे बोले की अगर वे हमारे क्षेत्र में आएंगे तो हम भी राघोपुर जाएंगे।
तेज प्रताप यादव ने कहा, "अभी वो (तेजस्वी यादव) बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे।"
उन्होंने कहा, "वो हमारे क्षेत्र में गए तो हम भी उनके क्षेत्र में चले गए. फिर जाएंगे राघोपुर।"
संबंधित खबरें
[||type="Category" value="4150" limit="4" order="Created At (Desc)" theme="1"||]
बात यह है कि दरअसल, रविवार को महुआ में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने कहा था कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है, इसलिए पार्टी के चुनाव चिह्न पर मतदान कीजिए। इसके जवाब में तेज प्रताप ने सोमवार को राघोपुर में रैली की और अपने उम्मीदवार प्रेम कुमार के लिए वोट मांगा।
आपको बता दें कि, महुआ से तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं और दूसरी तरफ़ आरजेडी ने मुकेश रौशन को महुआ से अपना उम्मीदवार बनाया है।∎