वैशाली: शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ भूमि पूजन से किया गया

Ghaziabad, Vaishali Latest News: प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर, वैशाली में शिव महापुराण कथा हेतु भूमि पूजन हुआ संपन्न।

प्राचीन श्री गौरी शकंर मंदिर, सेक्टर-5, वैशाली गाजियाबाद में आने वाले तिथि 2 अगस्त से लेकर 9 अगस्त 2025 तक शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है, इस आयोजन के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 31 जुलाई 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भूमि पूजन में आयोजक टोली के मुख्य सदस्य पंडित श्री विनय शास्त्री जी,श्री बसंत मंगला जी, श्री दिलीप गुप्ता जी एवं श्रीमती कृष्णा गुप्ता जी का रहना हुआ। महोत्सव की पहली भव्य शोभा यात्रा 2 अगस्त 2025, दिन शनिवार को सुबह 9 बजे श्री गौरी शंकर मंदिर, वैशाली सेक्टर 5 से आरम्भ होगी । 9 दिन चलने वाले इस महा उत्सव में पूरे मेरठ प्रांत के प्रमुख प्रणेताओं, समाजसेवियों , साधु संतों का आगमन होगा।  

शिव महापुराण कथा कार्यकारिणी 

108 कलश युक्त भव्य श्री शिव परिवार शोभा यात्रा 2 अगस्त: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक पूजन प्रतिदिन: सुबह 7 बजे से 12 बजे 
9 दिवसीय उत्कृष्ट श्री शिव महापुराण कथा 2 अगस्त से 9 अगस्त: सायं 3 बजे से 7 बजे तक
महा भोग सेवा कार्य विशाल भंडारा प्रतिदिन: दोपहर 12 बजे एवं सायं 8 बजे
सप्त कुण्डीय यज्ञ 10 अगस्त: प्रातः 9 बजे से

सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा इस प्रकार बताई जा रही है: सर्वप्रथम 108 कलश युक्त भव्य श्री शिव परिवार शोभा यात्रा, 9 दिवसीय उत्कृष्ट श्री शिव महापुराण कथा, सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक पूजन और अंततः महा भोग सेवा कार्य विशाल भंडारा।

108 कलश यात्रा अनुमानित route map

  • श्री गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर-5 वैशाली
  • रामप्रस्थ गेट नंबर 1
  • कृष्ण प्रॉपर्टीज, सेक्टर 4
  • संतुष्टि स्वीट्स एंड कैटर्स, सेक्टर 4
  • एकता गली, सब्जी मंडी, सेक्टर 5
  • मोहन ढाबा
  • श्री गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर-5 वैशाली

 

108 कलश यात्रा जलपान के प्रमुख स्टॉपेज

  • बालाजी बाथ ज्वेल्स एवं बीकानेर स्वीट्स
  • Rom's पिज्जा प्लॉट 280 सेक्टर 4
  • कृष्ण प्रॉपर्टीज, सेक्टर-4
  • संतुष्टि स्वीट्स एंड कैटर्स, सेक्टर-4
  • S R एंटरप्राइज एवं चित्रांश परिवार, सेक्टर-4
  • वैशाली ट्रेडर्स, सेक्टर-5
  • मार्किट असोसिएशन, सेक्टर-5
  • श्री गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर-5 वैशाली