वक़्फ़ बिल पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बीजेपी के सहयोगी दलों से क्या अपील की?

वक़्फ़ संशोधन विधेयक को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने बीजेपी के सहयोगी दलों से अपील की है।

एआईएमपीएलबी ने कहा कि बीजेपी के सहयोगी समेत सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों और सांसदों से अपील की कि वे वक्फ विधेयक का विरोध करें और किसी भी हालत में इसके पक्ष में मतदान न करें।

https://twitter.com/AIMPLB_Official/status/1907079021118308789

दरअसल, वक़्फ़ संशोधन विधेयक को पारित कराने और इसे चर्चा के लिए लोकसभा में बुधवार को लाया जाना है।

बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने 'सभी धर्मनिरपेक्ष दलों और सांसदों से अपील की' कि वे संसद में विधेयक पेश होने पर न केवल इसका कड़ा विरोध करें, बल्कि ‘भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे को रोकने’ के लिए इसके खिलाफ वोट भी करें।

उन्होंने इस विधेयक को संविधान के अनुच्छेद 14, 25 और 26 के तहत मौलिक अधिकारों के प्रावधानों के भी ख़िलाफ़ बताया।⏹

ये भी पढ़ें