Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी टीम से हाथ, खेलभावना क्षतिग्रस्त !

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों ने खेलदिल दिखा कर मैच तो खेल मगर मैच के बाद उनके हाथ न मिलाने पर विवाद हो रहा है।

क्रिकेट मैच में नहीं मिले हाथ और दिल !

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने कहना है कि 'भारतीय खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना खेल भावना के ख़िलाफ़ है।'

भारतीय क्रिकेट टीम की इसी बात से नाराज होकर विरोध में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आग़ा मैच के समापन समारोह में शामिल नहीं हुए थे।

पाकिस्तान के इस रवैये को उनके कोच माइक हेसन ने पाकिस्तानी टीम की प्रतिक्रिया को स्वाभाविक बताया।

मैच में क्या हुआ?

भारत-पाक मैच में 15वे ओवर में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे बल्लेबाज़ी कर रहे थे,  सूर्य कुमार ने इस ओवर में मैच विनिंग छक्का लगा कर भारत को यह मैच जीता दिया और जीतने के बाद दोनों ही बल्लेबाज़ विपक्षी टीम से हाथ मिलाने की बजाय तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे।

इसके बाद पाकिस्तानी टीम भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए भारतीय डगआउट की ओर आगे बढ़ी, लेकिन तब तक भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे।

इसके अलावा, मैच की शुरुआत में टॉस के वक्त भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आग़ा के बीच हैंडशेक नहीं हुआ था।