भारत लौटी दोनों वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता जैस्मिन और मीनाक्षी, जानें क्या कहा दोनों ने?

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने  दोनों चैंपियन जैस्मिन लंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा भारत पहुंच गई हैं। दोनों का नई दिल्ली एयरपोर्ट पर ज़ोरदार स्वागत भी हुआ।

मीडिया से बातचीत में जैस्मिन लंबोरिया ने कहा, "काफ़ी अच्छा लग रहा है। मैं दो बार मेडल से चूकी, और अब गोल्ड से वापसी की है तो काफ़ी अच्छा लग रहा है।"

जैस्मिन ने कहा कि कोच, आर्मी के कोच और मिशन ओलंपिक विंग ने उनके गेम को सुधारने में बहुत मदद की।

वहीं मीनाक्षी हुड्डा ने कहा, "मैं बहुत ज़्यादा ख़ुश हूं। देश के लिए मैंने गोल्ड मेडल जीता, मैं सभी देशवासियों को धन्यवाद करना चाहती हूं सभी ने मेरे लिए प्रार्थना की।"

मीनाक्षी ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य विश्व कप में मेडल जीतना है। उन्होंने कहा, "नवंबर में नोएडा में विश्व कप होने वाला है. मुझे उसमें गोल्ड मेडल जीतना है और देश का नाम रोशन करना है।"

इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में, जबकि मीनाक्षी हुड्डा ने 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।