पहले बीसीसीआई और अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से इन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को इनाम

हाल ही में  भारत ने साउथ अफ्रीका को एक दिवसीय क्रिकेट में हरा कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। जिसको लेकर सबसे पहले आईसीसी की ओर से विजेता पुरस्कार दिया गया, साथ ही बीसीसीआई ने भी भारत को एक 125 करोड़ का इनाम रखा था, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीतने पर मिल, और अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम की खिलाड़ियों को इनाम दिया गया है। इनामी राशि उन्हीं खिलाड़ियों को दी गई है जो महाराष्ट्र राज्य से आती हैं।

इसके अलावा टीम के कोच अमोल मजूमदार को भी इनाम दिया गया है।

भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, राधा यादव और कोच अमोल मजूमदार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात की।

खेल की खबरें

[||type="Category" value="14" limit="4" order="Created At (Desc)" theme="1"||]

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया, "महाराष्ट्र की हमारी खिलाड़ियों- स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, राधा यादव और कोच अमोल मजूमदार का सरकार ने सत्कार किया है।"

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र सरकार का एक नियम है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 2.25 करोड़ रुपये और प्रशिक्षक को 25 लाख रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर दिया जाता है। हमने आज इन्हें यह प्राइज़ मनी दी है।"

सीएम ने बताया, "इसके अलावा बाकी के प्रशिक्षकों को भी हमने 11 लाख रुपये का प्राइज़ दिया है।"∎