women's asia cup hockey: भारतीय हॉकी टीम पहुंची फिनल्स में, 1-1 पर रोक जापान को

Women's Asia Cup 2025 Final: भारत ने वूमेन्स एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब भारतीय टीम का फाइनल में मेजबान चीन की टीम से 14 सितंबर को सामना होगा। भारतीय टीम ने 13 सितंबर को अपने आखिरी सुपर-4 मैच में जापान के खिलाफ शुरुआती बढ़त गंवाकर 1-1 से ड्रॉ खेला और फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बनाए रखीं। इसके बाद चीन ने सुपर-4 राउंड में साउथ कोरिया को 1-0 से हराते हुए भारतीय हॉकी टीम के फाइनल में जाने का रास्ता साफ कर दिया।

जापान दूसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर करने के लिए गोल के मौके तलाशता रहा। उसने शुरुआती कुछ मिनटों में ही बढ़त बनाए रखी। जापान को एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन भारत ने उसे यह मौका नहीं दिया।

अगर चीन कोरिया को हरा दे या फिर तीन गोल के कम अंतर से हार से बच जाए, तो भारत महिला एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच जाएगा। जापान के ख़िलाफ़ मैच में भारत की ब्यूटी डुंग डुंग (7वें मिनट) ने शुरुआती गोल दाग कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया था।

वहीं जापान की शिहो कोबायाकावा (58वें मिनट) ने अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।