रविवार के मैच के बाद शोएब अख़्तर ने पाकिस्तानी टीम पर उठाए ये सवाल

शोएब अख्तर हाल में हो रहे भारत-पाक मैच के बाद, कुछ नाराज़ दिखाई दिए उनके कुछ बयान भी सामने आए जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की नाकामी और पलयर्स से नाराज दिखाई दिए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप के सुपर-4 मुक़ाबले में भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर ने टीम सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं।

टैपमैड के एक कार्यक्रम में मैच का विश्लेषण करते हुए शोएब अख़्तर ने कहा कि 'पाकिस्तान ने ग़लत टीम सिलेक्ट की थी।'

उन्होंने कहा, "एक तो टीम सिलेक्शन बुरी थी। हम जो कह रहे थे कि ये नहीं करो, उन्होंने वही किया। सही टीम के लिए सही टैलैंट चुनने की बात करें तो यह एक ख़राब मैनेजमेंट है। और यह नज़र आ गया कि कहां पर ग़लती हुई।"

शोएब अख़्तर ने गेंदबाज़ों के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "ये सोच क्या रहे हैं? किस प्रोसेस के ज़रिए टीम सिलेक्ट कर रहे हैं?"

उन्होंने कहा, "मुझे कोच पर बहुत हैरानगी हो रही है। कप्तान को तो वैसे ही कुछ पता नहीं है कि वो क्या कर रहा है बीच में, वो क्या कप्तानी कर रहा है और ख़ुद क्या खेल रहा है।"

अख़्तर ने कहा कि 'इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है लेकिन क्या वह जिस स्पॉट पर खेल रहे हैं, खेलना डिज़र्व करते हैं?'

कप्तान सलमान आग़ा पर उन्होंने कहा, "वो छह नंबर पर बैटिंग करने आता है, वो क्या कर रहा है?"

एशिया कप में बीते रविवार को पाकिस्तान-भारत मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 172 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने बल्लेबाजी के 19 वे ओवर में ही हासिल कर के भारत को हरा दिया।∎