दुबई एयर शो में तेजस के क्रैश पर आया HAL चेयरमैन का बयान

हाल ही में हुए दुबई एयर शो में हुए तेजस हादसे को लेकर दुनिया भर में तेजस आलोचना हो रही है, इस मामले की वजह से भारत को नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि अभी केवल आलोचना तक ही बात पहुंची हैं। आज ही Hal के चाइरमैन और मैनिजिंग डायरेक्टर की ओर से दुबई एयर शो में हुए विमान हादसे को लेकर उनका स्पष्टीकरण आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजसी से वायरल हो रहा है

उन्होंने स्पष्ट किया कि, इस घटना ने तेजस कार्यक्रम के भविष्य पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने बताया कि लड़ाकू विमान तेजस में कोई कमी नहीं है। यह एक शानदार एयरक्राफ्ट है।

तेजस में किसी प्रकार की समस्या नहीं

HAL के चेयरमैन ने तेजस की तारीफ करते हुए बताया है कि ये टेक्निकल और मेकेनिकल रूप से एकदम बेहतरीन है, ये बात उन्होंने एएनआई के नेशनल सिक्योरिटी समिट में रक्षा निर्यात पर बात करते हुए कही। एचएएल के डायरेक्टर ने कहा कि तेजस में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इस मंच से मैं यह घोषणा करता हूं कि यह एक शानदार लड़ाकू विमान है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरीके से सुरक्षित है। दुनिया में इसका सुरक्षा रिकॉर्ड बेहतरीन है।

'दुबई में तेजस क्रैश की घटना दुर्भाग्यपूर्ण'

वहीं, दुबई में तेजस विमान के क्रैश होने की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस हादसा का तेजस के भविष्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह पहला मौका था जब तेजस किसी विदेश धरती पर क्रैश हुआ था। वहीं, तेजस जब से बना है, उस समय से केवल दो मौकों पर क्रैश हुआ है।

तेजस के लिए जल्द एक बड़ी एक्सपोर्ट मार्केट होगी

एचएएल के चेयरमैन ने कहा कि जब कोई देश आगे बढ़ता है और अपनी खुद की तकनीक इस्तेमाल करता है, तो उसको कई चरणों से गुजरना होता है। आज हमने नई क्षमता के साथ इस 4.5 जेनेरेशन के एयक्राफ्ट को बनाया है। यह एक बहुत बड़ी सफलता है।

संभावित खरीददार देश

तेजस एयरक्राफ्ट खरीदने में कई देशों ने दिलचस्पी दिखाई है, उनमें अर्जेंटीना, मिस्र, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और फिलीपींस शामिल हैं। नाइजीरिया का भी संभावित खरीदार के तौर पर ज़िक्र किया गया है, और मलेशिया ने अपने एक्विजिशन प्रोग्राम के लिए जेट को शॉर्टलिस्ट किया है।

तेजस की कीमत लगभग 640cr बताई जाती है।