Honda ने अपनी नई CB350C Special Edition भारत में लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत ₹2.02 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इस बाइक को खास डिज़ाइन अपडेट्स और नई फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिससे इसे स्टैंडर्ड CB350 मॉडल से अलग पहचान मिलती है।
CB350C Special Edition में आकर्षक नए ग्राफिक्स और दो नए कलर ऑप्शन्स हैं – मैट टैन ब्राउन और ग्लॉसी मेटैलिक रेड। ग्रैब रेल पर क्रोम फिनिश दी गई है, वहीं सीट्स भी टॉप-एंड टच के साथ ड्यूल-टोन में नजर आती हैं। फ्यूल टैंक और फेंडर्स पर भी स्टाइलिश स्ट्रिपिंग है, जिससे बाइक और अलग दिखती है।
CB350C Special Edition में वही 348.36cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 21 PS पावर और 29.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स और डायमंड फ्रेम सेटअप मिलता है।
यह बाइक तीन वेरिएंट्स – DLX, DLX Pro और Special Edition – में उपलब्ध है। Special Edition सबसे प्रीमियम विकल्प है, जिसकी कीमत बाकी CB350C वेरिएंट्स (DLX: ₹1.97 लाख, DLX Pro: ₹2.00 लाख) से थोड़ी अधिक है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होगी।
यह Special Edition मार्केट में Royal Enfield Classic 350, Jawa 350, और Yezdi जैसी बाइक्स को टक्कर देती है, और फेस्टिव सीजन में इसके डिजाइन और एक्सक्लूसिविटी के चलते युवाओं में खासा आकर्षण देखने को मिल सकता है।