उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली में भूस्खलन, आठ लोग मलबे में दबे

landslide news uttrakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग और चमोली ज़िलों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग ज़िला प्रशासन के मुताबिक़, रात में हुई भारी बारिश की वजह से ज़िले के बसुकेदार क्षेत्र में कई स्थान प्रभावित हुए हैं। तालजामण क्षेत्र में 4-6 घरों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। भूस्खलन प्रभावित परिवारों को पास के प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट किया गया।

छेनागाढ़ क्षेत्र में आठ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एसडीआरएफ़, डीडीआरएफ़ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चला रही हैं। जखोली क्षेत्र में एक महिला की मौत की भी सूचना है।

चमोली ज़िले के देवाल विकासखंड में गुरुवार रात भूस्खलन से एक आवासीय भवन मलबे की चपेट में आ गया।

उप ज़िलाधिकारी पंकज कुमार भट्ट ने बताया, "यहां दो लोग लापता हैं, दो घायल हैं और 15 से 20 मवेशियों के मलबे में दबे होने की आशंका है।"

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने आपदा प्रबंधन को लेकर एक आपात बैठक की है जिसमें "रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक, जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र एवं नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गई।"

उन्होंने लिखा कि अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।