गुरुवार को संजय सिंह ने अपने अफिशल एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें एक बड़ा गेट दिख रहा है, जिसपर ताला लगा हुआ है। संजय सिंह इस गेट पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दरवाज़े के दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूख़ अब्दुल्लाह दिखाई दे रहे हैं।
संजय सिंह अपने एक्स अकाउंट पर कहते हैं कि बहुत दुःख की बात है जम्मू-कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फ़ारूख़ अब्दुल्लाह जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की ख़बर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट हाउस आए। उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?
वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने मीडिया से कहा, "यह हक़ीकत है कि संजय सिंह को बंद रखा गया है। इसकी वजह वही लोग बता सकते हैं जो इस फ़ैसले के पीछे हैं। ये लोग कहने के लिए तो कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब ठीक है, माहौल अच्छा है, लोग ख़ुश हैं, एक नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है। लेकिन हक़ीकत यह है कि ये लोग सख़्ती के अलावा कुछ नहीं करते हैं।"
उन्होंने कहा, "इन्होंने मेहराज मलिक को गिरफ़्तार करने के लिए ग़लत क़ानून का इस्तेमाल किया है, जबकि गिरफ़्तार करने की कोई वजह नहीं है। अगर उनके व्यवहार से कोई शिकायत है तो विधानसभा सचिवालय और अध्यक्ष के सामने बात रखिए। लेकिन एक विधायक के ख़िलाफ़ पीएसए लगाना ग़लत है और आपने इस ग़लती को और बढ़ा दिया है। एक राज्यसभा सांसद को आपने ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से बंद कर रखा है।"
दरअसल, डोडा से आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को पब्लिक सेफ़्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में रखा गया है।