कुछ समय पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का संगीन आरोप लगते हुए कुछ सबूत पेश किए, जिसके बाद देश में बहुत बवाल मचा और चुनाव आयोग ने एक प्रक्रिया चलवाई जिसे SIR कहा गया, SIR में जो भी वोटर किसी एक राज्य में वोट देने के लिए पंजीकृत हो चुका है उसकी वोट दूसरे राज्य से हटाए जाने का यह पूरा ऑपरेशन रहा।
आपको बता दें, सबसे पहले ये प्रक्रिया बिहार में शुरू हुई क्योंकि बिहार चुनाव के मुद्दे से ही यह वोट चोरी की बात सामने आई, और नवम्बर में बिहार विधानसभा चुनाव भी हैं, इसी क्रम में आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह 'हाइड्रोजन बम' वाला दावा सामने ला सकते हैं।
संबंधित खबरें
[||type="Tag" value="rahulgandhi" limit="4" order="Created At (Desc)" theme="1"||]
अपनी पिछली दो प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने चुनाव में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था।इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए थे।
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, 'हाइड्रोजन बम आ रहा है।'
राहुल गांधी ने 1 सितंबर को बीजेपी को चेतावनी दी थी कि वो एक बड़ा धमाका करने जा रहे हैं।
राहुल ने इसे 'हाइड्रोजन बम' का नाम दिया था।
उन्होंने कहा था कि वोट चोरी वाला 'हाइड्रोजन बम' बाद में फूटेगा।
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले राहुल की इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आख़िर वो इसमें क्या बताएंगे।