गाजियाबाद, वैशाली: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-5 स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर, जिसे 'भंडारे वाला मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है, में एक विशाल और दिव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान शनिवार, 2 अगस्त 2025 से शुरू होकर शनिवार यानि 9 अगस्त 2025 को इस कार्यक्रम का समापन होगा।
श्रावण मास में वैशाली गाजियाबाद के निवासियों के द्वारा श्री गौरी शंकर मंदिर, वैशाली गाजियाबाद में आयोजित भव्य श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 की अमृत गंगा धारा निरंतर बहती जा रही है । आज 6 अगस्त दिन सोमवार की शुरुआत वृहद रुद्राभिषेक से हुई ,कुल 10 परिवारों ने भाग लिया। वैदिक गुरुकुल वैशाली के शिशुओं ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर सबको आश्चर्यचकित किया । इस भक्तिमय माहौल को देखते हुए भक्तों की भरी भीड़ उमड़ी साथ ही आज यानी 6 अगस्त 2025 को शिवमहापुराण के लिए श्रद्धालुओं की भरी भीड़ दिखाई दी।
श्री ज्ञानेंद्र जी, प्रमुख गौसेवक के द्वारा हिंदुओं से गौ आधारित उत्पाद का सेवन करने एवं यूरिया, केमिकल, पेस्टीसाइड युक्त भोजन से परिवार को बचाने का आवाहन किया । प्रमुख समाजसेवी श्री महेश गोयल जी एवं श्रीमती पूनम गोयल जी ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया एवं समाज को हिन्दू रक्षा एवं सनातन सेवा की प्रेरणा दी।
आज के इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने तथा विशेष कार्यक्रमों में भाग लेने वाले व्यक्ति व परिवारों के नाम इस प्रकार है:
श्री बसंत मंगला जी परिवार
श्री मेघ गोपाल जी परिवार
प्रात: श्री अरुण गुप्ता जी के द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय श्री राजेश गुप्ता जी की स्मृति में
सायं: श्री गौरव जी, हिमालय टॉवर परिवार
पूनम गोयल जी, महेश गोयल जी परिवार
गौरव जी हिमालय टॉवर परिवार
मेघ गोपाल जी परिवार
इंद्रजीत चानना जी परिवार
राम चन्द्र श्रीवास्तव जी परिवार
अरुण गुप्ता जी परिवार
सोनू सिंह जी परिवार
जितेंद्र त्यागी जी परिवार
विश्वनाथ त्रिपाठी जी परिवार
चन्द्र शेखर शर्मा जी परिवार
1. श्री कपिल के पिताजी
2. श्री धर्मेंद्र की माताजी
3. श्री राजकुमार ज़ी
4. श्री राहुल ज़ी
5. श्री अरुन गुप्ता ज़ी
6. श्रीमती प्रियंका संजीव ज़ी
7. श्री कपिल सूरी ज़ी
∎