मिलावटी समान का चलन अब एक स्तर ऊपर चला गया है, खाने पीने की वस्तुओं में मिलट करना अब प्रासंगिक नहीं रहा न उस पर कोई हड़कंप होता है, लेकिन इन मिलवाटखोरों ने अपनी मिलावट को दावा तक ले आए हैं।
आपको बता दें मध्य प्रदेश के कई इलाकों में कई बच्चों की इन दवाओं को पीने से दुखद मृत्यु हुई है, बता दें कि ये संख्या बहुत ज्यादा होने पर इसे संज्ञान में लिया गया और खुलासा हुआ एक बच्चों के पीने की एक दावा में किसी केमिकल की मिलावट हुई है।
अब ये गिरोह मध्य प्रदेश से निकल कर उत्तर प्रदेश में घुस चुका है, बीते दिनों एक पीने की मिलावटी दवाई का ट्रक पकड़ गया है जिसमें वही केमिकल है जिससे मध्य प्रदेश में बच्चों की मृत्यु हुई है। इस पूरी घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में स्पष्ट कीयअ है कि प्रदेश में इस कोडीनयुक्त कफ़ सिरप से एक भी मौत नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने जनता को आश्वासन दिया है कि इस पूरे मामले पर उनकी नजर है और इस पर उचित कार्यवाई होगी।
योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा, "नक़ली दवाओं के सेवन से होने वाली मौतों के सवाल पर जवाब दिया गया है कि इस प्रकार का कोई प्रकरण उत्तर प्रदेश सरकार के संज्ञान में नहीं है।"
कोडीन कफ सिरप से उत्तर प्रदेश के अंदर कोई मौत नहीं हुई है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 22, 2025
देश के अंदर दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं,
जब देश में कोई चर्चा होती है तो वह तुरंत देश छोड़कर भाग जाते हैं... pic.twitter.com/vv0eabVu2S
उन्होंने आगे कहा, "कोडीन कफ़ सिरप से उत्तर प्रदेश के अंदर एक भी मौत नहीं हुई है। इस मामले में एनडीपीएस के तहत कार्रवाई होगी। सरकार इस मामले में केस जीती है।"
सरकार की ओर से की गई कार्रवाईयों के बारे में उन्होंने बताया, "इसमें अब तक 79 मामले दर्ज हुए हैं और 225 अभियुक्तों को नामजद किया गया है। 78 अभियुक्त अब तक गिरफ़्तार हुए हैं। 134 फ़र्म पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है।"
#WATCH | Lucknow: On the codeine cough syrup case, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...No accused in this case will escape. And don't worry, when the time comes, preparations will also be made for bulldozer action. Don't complain then."
— ANI (@ANI) December 22, 2025
"The government has registered 79… pic.twitter.com/90ImIGsLeE
योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि अगर इसकी गहराई में जाएंगे तो घूम-फिरकर वही मामला है, जो कहीं न कहीं, कोई न कोई समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ नेता या उनसे जुड़ा हुआ कोई न कोई व्यक्ति उसकी चपेट में आता है।"
उन्होंने कहा कि इस मामले में एनडीपीएस के तहत मुक़दमा चलना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस लड़ाई को लड़ा है और जीता है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इस मामले में कोई भी अपराधी छूटने नहीं पाएगा और समय आने पर बुलडोज़र एक्शन की तैयारी भी रहेगी।"
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोडीनयुक्त कफ़ सिरप पीने से अक्तूबर महीने में कई बच्चों की मौत के बाद शुरू हुई जांच के सिलसिले में पुलिस को एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पता चला है।
इसी क्रम में 18 अक्तूबर को पुलिस ने सोनभद्र में एक ट्रक पकड़ा। इसके बाद से सरकार और पुलिस की ओर से लगातार इस मामले में कार्रवाई जारी है।∎