गाजियाबाद में 'कामवाली गैंग' का आतंक: रामप्रस्थ और वैशाली में 45 लाख की बड़ी लूट, सीसीटीवी में कैद हुईं आरोपी महिलाएं

December 22, 2025
गाजियाबाद में 'कामवाली गैंग' का आतंक: रामप्रस्थ और वैशाली में 45 लाख की बड़ी लूट, सीसीटीवी में कैद हुईं आरोपी महिलाएं

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर 5 और रामरस्थ सोसाइटी इलाकों में घरेलू सहायिकाओं के एक सक्रिय गिरोह ने दहशत फैला दी है। पिछले 3 दिनों के भीतर वैशाली और रामप्रस्थ कॉलोनी में दो बड़ी वारदातों को अंजाम देते हुए दो महिलाएं करीब 45 लाख रुपये की नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई हैं। दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने बिना पुलिस वेरिफिकेशन के महिलाओं को काम पर रखा था, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

रामप्रस्थ: पहले ही दिन 30 लाख की 'सफाई'

लिंक रोड थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ सोसाइटी में रहने वाले दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी यश शर्मा के घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। यश शर्मा ने अपने घर के पास रहने वाली एक पुरानी मौसी (सहायिका) के कहने पर दो नई महिलाओं को काम पर रखा था। 18 दिसंबर को काम पर आने के अगले ही दिन, जब यश शर्मा पार्क में टहलने गए थे, तभी दोनों महिलाएं अलमारी का ताला तोड़कर लगभग 30 लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गईं। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

वैशाली: काम मांगने आई महिलाओं ने दूसरे ही दिन लगाया 15 लाख का चूना

दूसरी घटना कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-5 की है। यहाँ गुलमोहर लेन की निवासी हेमलता के घर 17 दिसंबर को दो महिलाएं काम मांगने पहुंची थीं, जिन्होंने खुद को खोड़ा का निवासी बताया था। 18 दिसंबर को काम पर आने के दूसरे ही दिन, एक महिला ने बातों में उलझाकर हेमलता को मालिश के बहाने व्यस्त रखा, जबकि दूसरी ने अलमारी से हीरे की दो अंगूठियां, सोने के पेंडेंट और 42 हजार रुपये नकद चुरा लिए। कुल चोरी की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई और चेतावनी

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपी महिलाओं के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं, लेकिन पीड़िताओं के पास आरोपियों के नाम और पते के अलावा कोई पुख्ता दस्तावेज या पुलिस वेरिफिकेशन नहीं था, जिससे जांच में मुश्किल आ रही है।

EN