Ghaziabad: वैशाली का सबसे बड़ा एवं भव्य शिव महापुराण महोत्सव

श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 ( 2 अगस्त से 10 अगस्त ) वैशाली गाजियाबाद, Vaishali Ghaziabad News:

गाजियाबाद, वैशाली: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-5 स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर, जिसे 'भंडारे वाला मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है, में एक विशाल और दिव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान शनिवार, 2 अगस्त 2025 से शुरू होकर शनिवार यानि 9 अगस्त 2025 को इस कार्यक्रम का समापन होगा। 

श्रावण मास में वैशाली गाजियाबाद के निवासियों के द्वारा श्री गौरी शंकर मंदिर, वैशाली गाजियाबाद में आयोजित भव्य श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है । 9 दिन चलने वाले इस महा उत्सव में 1,25,000 पार्थिव रुद्राभिषेक, प्रतिदिन 2500 से ज्यादा श्रद्धालुओं का भंडारा एवं श्री शिव महापुराण कथा का संकल्प लिया गया है । इस महोत्सव में वैशाली के प्रमुख समाजसेवी, साधु संत, व्यापारी ,ब्राह्मण एवं समस्त नारी शक्ति जात, पात, भाषा, प्रांत का भेद मिटाते हुए हर्षोल्लास से भाग ले रहे हैं।

108 कलश युक्त भव्य श्री शिव परिवार शोभा यात्रा 2 अगस्त: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक पूजन प्रतिदिन: सुबह 7 बजे से 12 बजे 
9 दिवसीय उत्कृष्ट श्री शिव महापुराण कथा 2 अगस्त से 9 अगस्त: सायं 3 बजे से 7 बजे तक
महा भोग सेवा कार्य विशाल भंडारा प्रतिदिन: दोपहर 12 बजे एवं सायं 8 बजे
सप्त कुण्डीय यज्ञ 10 अगस्त: प्रातः 9 बजे से

3 अगस्त दिन रविवार के दिन अंतरराष्ट्रीय कथावाचक श्री श्यामकरण जी महाराज के द्वारा प्रमुख समाजसेवी श्रीमती गीता सूरी जी, श्री अशोक महाजन जी , श्री अमित एवं अनुज बुधिया जी, श्री धमेंद्र गुप्ता जी को आशीष प्राप्त हुआ।

दुर्गा वाहिनी की बेटियों सुश्री वैष्णवी जी और सिया जी ने समाज की बहनों को आत्मरक्षा और सनातन धर्म को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।  सभी हिंदू संगठित होकर अपने देश, समाज, और धर्म की रक्षा करने का संकल्प ले इस उद्देश्य से इस भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया।∎