गाजियाबाद, वैशाली: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-5 स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर, जिसे 'भंडारे वाला मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है, में एक विशाल और दिव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान शनिवार, 2 अगस्त 2025 से शुरू होकर शनिवार यानि 9 अगस्त 2025 को इस कार्यक्रम का समापन होगा।
108 कलश युक्त भव्य श्री शिव परिवार शोभा यात्रा | 2 अगस्त: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक |
सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक पूजन | प्रतिदिन: सुबह 7 बजे से 12 बजे |
9 दिवसीय उत्कृष्ट श्री शिव महापुराण कथा | 2 अगस्त से 9 अगस्त: सायं 3 बजे से 7 बजे तक |
महा भोग सेवा कार्य विशाल भंडारा | प्रतिदिन: दोपहर 12 बजे एवं सायं 8 बजे |
सप्त कुण्डीय यज्ञ | 10 अगस्त: प्रातः 9 बजे से |
श्रावण मास में वैशाली गाजियाबाद के निवासियों के द्वारा आयोजित भव्य श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 में आज पुण्य श्री शिव विवाह सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक श्री रोहित जी ने समस्त हिंदू समाज को विवाह एवं जन्मदिवस पर पाश्चात्य संस्कृति से आने वाली कुरीतियों और विवेकहीन त्रुटियों से बचने का संदेश दिया। अपने बच्चों के जन्मदिन पर केक काटने, दिया बुझाने और गुब्बारे फोड़ने की अपेक्षा लड्डु बनाने, दिया जलाने और गौमाता की सेवा करने का संदेश दिया। आज के पुण्य शिव विवाह में भोलेनाथ अपने गणों के साथ कथास्थल में पधारे और दुर्गा वाहिनी की बहने माता पार्वती की अंगरक्षिका बनी , इस पुण्य लीला में माता पार्वती की धर्म माता श्रीमती मंजू मंगला जी एवं धर्म पिता प्रमुख गौभक्त एवं समाजसेवक बसंत मंगला जी बने । सभी भक्तगणों ने हर्षोल्लास से भगवान शिव शंकर के शुभ विवाह की लीला का आनंद लिया। ∎