यूपी: बरेली में कड़ी सुरक्षा में हुई जुमे की नमाज़, ड्रोन भी तैनात, आई लव मोहम्मद विवाद अभी भी गरम

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते दिनों की जुमे की नमाज़ के पश्चात हुए विवाद को मद्देनज़र रखते हुए शुक्रवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "स्पेशल ड्रोन तैयार किए गए हैं। लगभग 50 अधिकारियों को तैनात किया गया है। लगभग साढ़े 8 हज़ार पुलिस बल जनपद के शहर और देहात क्षेत्र में तैनात किए गए हैं। जनपद के बॉर्डर पर भी संदिग्ध लोगों पर नज़र रखने के लिए टीमें लगी हुई हैं।"

उन्होंने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी नज़र रख रही है ताकि किसी तरह की कोई अफ़वाह न फैलाई जाए।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "सभी धर्मगुरुओं और अलग-अलग धार्मिक स्थल के लोगों से बातचीत की गई है। उनकी ओर से अपील भी जारी की गई है कि किसी तरह का कोई आयोजन नहीं है। जो भी लोग नमाज़ पढ़ने आ रहे हैं, वे सामान्य तरीके से नमाज़ पढ़े और अपने घर चले जाएं। किसी तरह का कोई ज्ञापन या धरना, कोई आयोजन नहीं है।"

इसी मुद्दे पर (आई लव मोहम्मद) देश के अन्य राज्यों में भी विवाद बनता नज़र आया है। बताया गया है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश में के पोस्टर की वजह से विवाद हुआ। यह विवाद देश के दूसरे राज्यों में भी दिखा। इस बीच बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर लिए कई लोग प्रदर्शन के लिए जुटे, जो हिंसक झड़पों में बदल गया था।∎