Vaishali: गौरी शंकर मंदिर से निकली कार्तिक मास में आयोजित पवित्र संगीतमय प्रभात फेरी

गाज़ियाबाद, वैशाली: हिन्दू धर्म में कार्तिक मास को सबसे पवित्र महीना माना जाता है, जिसमें भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है। इस महीने में सूर्योदय से पहले स्नान, दीपदान, और तुलसी पूजा का बहुत महत्व माना जाता है।कई  मान्यताओं के अनुसार इस दौरान भगवान विष्णु अपनी योगनिद्रा से जागते हैं और जल में निवास करते हैं। कार्तिक मास में धन और धर्म दोनों की प्राप्ति होती है, और इस दौरान कई महत्वपूर्ण त्योहार जैसे दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज भी मनाए जाते हैं।

इसी कार्तिक माहिने के शुभ अवसर पर वैशाली में एक पवित्र संगीतमय प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो श्री  गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर 5 से होकर मंगला जी के निवास स्थान 259/4 तक हुई। इस प्रभात फेरी का आयोजन 27 अक्टूबर 2025 तड़के 5:30 से 6:00 तक हुआ।

श्री गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर 5 में आयोजित शिवमहापुरण कथा

[||type="Tag" value="vaishali" limit="8" order="Created At (Desc)" theme="1"||]

प्रभात फेरी में सभी वैशाली निवासियों को सहर्ष आमंत्रित किया गया, यात्रा के पश्चात स्थल पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था रखी गई।

इस प्रभात फेरी के मुख्य आयोजक के रूप में श्री विनय कुमार शास्त्री जी, मुख्य पुजारी (श्री  गौरी शंकर मंदिर, सेक्टर 5) रहे।

निवेदक के रूप में श्री बसंत कुमार मंगला जी इसके अलावा संरक्षक( श्री गो ग्रास सेवा समिति) का भी पूरी तरह योगदान मिला एवं सफलता पूर्वक कार्यक्रम का समापन  हुआ।