Vaishali Ghaziabad News: श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 | रुद्राभिषेक | updates 8 अगस्त 2025

श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 ( 2 अगस्त से 10 अगस्त ) वैशाली गाजियाबाद, Vaishali Ghaziabad News:

गाजियाबाद, वैशाली: गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-5 स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर, जिसे 'भंडारे वाला मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है, में एक विशाल और दिव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान शनिवार, 2 अगस्त 2025 से शुरू होकर शनिवार यानि 9 अगस्त 2025 को इस कार्यक्रम का समापन होगा।

श्रावण मास में वैशाली गाजियाबाद के निवासियों के द्वारा श्री गौरी शंकर मंदिर, वैशाली गाजियाबाद में आयोजित भव्य श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025 की अमृत गंगा धारा निरंतर बहती जा रही है । आज 8 अगस्त दिन शुक्रवार की शुरुआत वृहद रुद्राभिषेक से हुई ,कुल १३ परिवारों ने भाग लिया। वैदिक गुरुकुल वैशाली के शिशुओं ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर सबको आश्चर्यचकित किया । इस भक्तिमय माहौल को देखते हुए भक्तों की भरी भीड़ उमड़ी साथ ही आज यानी 6 अगस्त 2025 को शिवमहापुराण के लिए श्रद्धालुओं की भरी भीड़ दिखाई दी।

आज के इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने तथा विशेष कार्यक्रमों में भाग लेने वाले व्यक्ति व परिवारों के नाम इस प्रकार है:

दिनकं 7 अगस्त 2025 वैशाली गाजियाबाद, 'श्री गौरी शंकर मंदिर, जिसे 'भंडारे वाला मंदिर' updates

शिव महापुराण कथा कार्यकारिणी 

108 कलश युक्त भव्य श्री शिव परिवार शोभा यात्रा 2 अगस्त: सुबह 9 बजे से 12 बजे तक
सवा लाख पार्थिव शिवलिंग रुद्राभिषेक पूजन प्रतिदिन: सुबह 7 बजे से 12 बजे 
9 दिवसीय उत्कृष्ट श्री शिव महापुराण कथा 2 अगस्त से 9 अगस्त: सायं 3 बजे से 7 बजे तक
महा भोग सेवा कार्य विशाल भंडारा प्रतिदिन: दोपहर 12 बजे एवं सायं 8 बजे
सप्त कुण्डीय यज्ञ 10 अगस्त: प्रातः 9 बजे से

 उत्कृष्ट श्री शिवमहापुराण महोत्सव 2025

8 अगस्त

संरक्षक

श्री युगांक मंगला जी परिवार- व्यास पीठ की पूजा करेंगे, 3.30 PM बुलाना है, 8587072687

रुद्राभिषेक

पीयूष अग्रवाल जी एवं परिवार
भुवन रस्तोगी जी एवं परिवार
ममता मंगला जी एवं परिवार
अमन मिश्रा जी एवं परिवार
साकेत मणि जी एवं परिवार
वकील साहब एवं परिवार
अंकिता गुप्ता जी एवं परिवार
मंजू बंसल जी  एवं परिवार
बसंत मंगला जी एवं परिवार
दिलीप गुप्ता जी एवं परिवार
जितेंद्र त्यागी जी एवं परिवार
विश्वनाथ त्रिपाठी जी एवं परिवार
चन्द्र शेखर शर्मा जी एवं परिवार