‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद पर ओवैसी ने कहा,देश में कानून बना दीजिए, फिर कोई लव की बात नहीं करेगा

September 26, 2025
owasi

पिछले दिनों कानपुर में बारावफ़ात (ईद मिलाद-उन-नबी) के मौक़े पर 'आई लव मोहम्मद' का बैनर लगाने को लेकर विवाद हो गया है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर को लेकर शुरू हुई बहस पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "जब लफ़्ज़े लव इसमें आ रहा है, तो उसमें आपको क्यों तकलीफ़ हो रही है? इसका मतलब है कि आप लव के ख़िलाफ़ हैं। आप मोहब्बत को नहीं मानते।"

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह आरएसएस और बीजेपी के लोग कभी सोच भी रहे हैं कि भारत में 18-19 करोड़ मुसलमान रहते हैं, एशिया में सबसे ज़्यादा यहां पर रहते हैं।आप दुनिया को क्या मैसेज दे रहे हैं और भारत के बारे में आप लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "यहां लव की बात हो रही है और उत्तर प्रदेश के एडीजीपी साहब कह रहे हैं कि हमारी सरकार ने कहा है कि यहां नया पोस्टर नहीं लगेगा। हैप्पी बर्थ-डे प्राइम मिनिस्टर, चीफ़ मिनिस्टर के लिए अनुमति होगी।"

ओवसी ने बोल की आप एक कानून बना दीजिए जिसमें कोई भी देश के अंदर कोई लव की बात नहीं कर पाएगा।∎

EN