तेलुगू सिनेमा हमेशा से ही नई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए जाना जाता है। हाल ही में आई फिल्म Mirai ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि एक नई चेहरें को भी सुर्खियों में ला दिया है— रितिका नायक।
दिल्ली में पली-बढ़ी रितिका नायक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की। पढ़ाई के दिनों से ही उन्हें कला और अभिनय में गहरी रुचि थी। मॉडलिंग और थिएटर से शुरुआत करने के बाद उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया और वहीं से उनके करियर का नया अध्याय शुरू हुआ।
Her silence is a weapon, and her wisdom is a wrath ❤️🔥
— Teja Sajja (@tejasajja123) September 4, 2025
Meet 'Vibha' aka @RitikaNayak_ bringing her serene yet powerful presence to the big screens✨
8 DAYS TO GO 🔥#MIRAI GRAND RELEASE WORLDWIDE ON 12th SEPTEMBER🥷
Rocking Star @HeroManoj1@Karthik_gatta @vishwaprasadtg… pic.twitter.com/A7IBpdz9Pu
फिल्म Mirai में रितिका नायक ने अपनी सादगी, खूबसूरती और शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे और उन्हें “नेक्स्ट बिग स्टार” के तौर पर देखा जाने लगा।
समीक्षकों ने रितिका की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने किरदार में गहराई और ताजगी दोनों ही भर दी। वहीं दर्शक उन्हें नई पीढ़ी की “नेचुरल ब्यूटी” और “टैलेंटेड स्टार” कहकर पुकार रहे हैं।
रितिका नायक फिलहाल तेलुगू सिनेमा में अपने कदम और मज़बूत कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें कई बड़े प्रोडक्शन हाउस से ऑफर मिल रहे हैं और जल्द ही वह कुछ बड़े स्टार्स के साथ नज़र आ सकती हैं।
तेजा हमेशा ही ऐसी स्क्रिप्ट उठाता है। दूसरी तरफ बॉलीवुड को इस पर बहुत काम करने की ज़रूरत है।
— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) September 7, 2025
वरना तेलगु इंडस्ट्री को beat करना काफ़ी मुश्किल लग रहा #Mirai का ट्रेलर देखकर तो।
pic.twitter.com/8Hcws6rSs1