मशहूर एक्ट्रेस और टीवी पर्सनालिटी अर्चना पूरन सिंह और उनका परिवार दुबई में एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने खुलासा किया कि वे एक ठगी का शिकार हुए हैं, जिससे उनका काफी पैसा डूब गया है। अर्चना ने बताया, "हमारे पैसे डूब गए, बहुत बड़ा स्कैम था।"
इस घटना ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है और लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है। फिलहाल, उन्होंने इस मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दे दी है और जांच जारी है।
दुबई में अर्चना पूरन सिंह संग हुआ बड़ा स्कैम, डूब गए हजारों रुपये, वीडियो में बोलीं- कभी सोचा नहीं था कि…#ArchanaPuranSingh #dubai #scam #bollywoodhttps://t.co/cPKCjvvL75
— Republic Bharat - रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) July 8, 2025