बिहार में क़ानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण द्वारा जारी हालिया आंकड़ों और राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। इन्हीं परिस्थितियों के मद्देनजर, प्रदेश बीजेपी के शीर्ष नेता दिलीप जायसवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट किया।
फिलहाल, उनकी विस्तृत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि उन्होंने सरकार की रणनीति या इस चुनौती से निपटने के उपायों पर प्रकाश डाला होगा। यह प्रतिक्रिया आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक गलियारों में एक महत्वपूर्ण विषय बन सकती है।
ये भी पढ़ें- बिहार: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त
दिलीप जायसवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "एक माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि बिहार की क़ानून व्यवस्था खराब है। जब खेमका (गोपाल खेमका) की हत्या हुई तो पुलिस ने बहुत ही तत्परता से शूटर को पकड़ा।"
#WATCH बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा, "एक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि बिहार की कानून-व्यवस्था खराब है। जब खेमका जी की हत्या हुई तो पुलिस ने बहुत ही तत्परता से शूटर को पकड़ा और हथियार सप्लायर को मार गिराया। कल की घटना को… pic.twitter.com/HCgQAMcwbN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
"कल की घटना पर पुलिस ने तीन-चार घंटों में शूटर को चिह्नित किया और दो अपराधी को गिरफ्तार भी कर लिया। इसको दो तरीके से देखा जाए कि अपराध कैसे लोगों के बीच हो रहा है। कल की घटना में दोनों लोग कैसे थे?"
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "ये संभव नहीं है कि चप्पा-चप्पा एक-एक आदमी की सुरक्षा के लिए पुलिस खड़े रहे लेकिन क़ानून का राज है।"
बिहार की राजधानी पटना में स्थित पारस अस्पताल में अपराधियों ने घुसकर एक इलाज करा रहे कैदी को गुरुवार को गोली मार दी थी, कैदी का नाम चंदन मिश्रा था, जो बक्सर ज़िले के निवासी थे। चंदन मिश्रा पर केशरी नाम के व्यक्ति की हत्या का आरोप था, चंदन मिश्रा बेऊर जेल में बंद थे और परोल पर अपना इलाज करा ररहे थे, हाल ही में पटना के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के पास स्थित उनके घर के गेट पर हत्या कर दी गई थी।∎