बिहार के गया ज़िले में होमगार्ड की भर्ती के लिए आई एक महिला अभ्यर्थी के साथ एंबुलेंस में बलात्कार का मामला सामने आया है।
गया के नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुमार कौशल ने कहा, "बोधगया के बीएमपी-17 के परिसर में होमगार्ड की बहाली के लिए महिला अभ्यर्थियों की दौड़ होनी थी। इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई।"
गया पुलिस की त्वरित एवं बड़ी कार्रवाई, सूचना मिलने के 02 घंटे के अंदर दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार :-@bihar_police@IPRDBihar@gaya_dm pic।twitter।com/coer2LyGJN
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) July 26, 2025
उन्होंने बताया कि काफी कोशिशों के बाद भी जब महिला को होश नहीं आया, तो वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियों के सहयोग से महिला को एंबुलेंस में अस्पताल भेजा गया। बाद में क़रीब ढाई बजे महिला अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस में मौजूद कर्मी ने उनके साथ बलात्कार किया और दुर्व्यवहार किया।
रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की। संदेह के आधार पर एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने बताया, "दोनों से पूछताछ की गई लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। महिला अभ्यर्थी ने दोनों की पहचान की है।"
इस मामले पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "बिहार में इसे आप राक्षस राज कहेंगे? अपराधियों द्वारा संरक्षित दुराचारी राज कहेंगे? महाजंगल राज कहेंगे अथवा मोदी-नीतीश का कुशासन कहेंगे?"
प्यारे बंधुओं और आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी,
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 26, 2025
गया में होमगार्ड की बहाली में भाग लेने आई एक बेटी बेहोश होकर गिरी और उसी बेहोशी की हालत में प्रशासन द्वारा बुलाई गई एम्बुलेंस में ही उसके साथ गैंगरेप किया गया।
बिहार में इसे आप राक्षस राज कहेंगे? अपराधियों द्वारा संरक्षित… pic।twitter।com/aeTr5HZsEL
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके दो कथित डिप्टी की ज्वलंत मुद्दों पर चुप्पी आपराधिक है।"