पटना के प्रमुख उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या मामले में बिहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध विकास उर्फ राजा को मंगलवार सुबह एक पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया है। यह जानकारी बिहार पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी।
बिहार पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ देर रात करीब 2 बजकर 45 मिनट पर दमरिया घाट के पास हुई, जिसकी सूचना मालसलामी के थानाध्यक्ष ने जिला नियंत्रण कक्ष को दी। घटनास्थल पर जांच के दौरान एक पिस्तौल, गोली और उसका खोखा बरामद किया गया है। विकास उर्फ राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
Bihar | Wanted criminal Vikas aka Raja was killed in a police encounter near Damaiya ghat around 2.45 am. One pistol, one bullet and a cartridge recovered from the site. The body has been sent to Nalanda Medical College, Patna, for post-mortem: Bihar Police headquarters pic.twitter.com/DzXRGmu0mA
— ANI (@ANI) July 8, 2025
पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच अभी भी जारी है और शहर में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य है। इस मामले से जुड़ी और विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए आज शाम पांच बजे पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार (4 जुलाई) देर रात उनके पटना स्थित घर के बाहर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर कर दी थी, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था।∎