रूसी सेना में शामिल होने वाले भारतीयों से विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का आया बयान बोले "भारतीय नागरिकों के साथ संपर्क में हैं"

September 11, 2025
MEA radhir jaiswal

भारत सरकार ने रूस में रह रहे भारतीय नागरिकों से वहाँ की किसी भी रूसी सेना में शामिल होने के किसी भी न्योते को स्वीकार ना करने की अपील की है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, इसमें कहा गया, "हाल ही में भारतीय नागरिकों के रूसी सेना में भर्ती होने की ख़बरें सामने आई हैं। पिछले एक साल में सरकार ने कई बार इस क़दम से जुड़े जोखिमों और ख़तरों को रेखांकित किया है और भारतीय नागरिकों को सतर्क किया है।"

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के हवाले से कहा गया, "हमने इस मामले को रूसी अधिकारियों के साथ दिल्ली और मॉस्को दोनों जगह उठाया है, यह आग्रह किया है कि इस प्रथा को बंद किया जाए और हमारे नागरिकों को मुक्त किया जाए।"

विदेश मंत्रालय का यह भी कहना है कि वह उन भारतीय नागरिकों के साथ संपर्क में हैं, जो लोग इससे प्रभावित हैं।

उनके बयान में भारतीय नागरिकों से अपील की गई है कि, "हम एक बार फिर सभी भारतीय नागरिकों से सख्त अनुरोध करते हैं कि रूसी सेना में शामिल होने के किसी भी प्रस्ताव से दूर रहें, क्योंकि यह बेहद ख़तरनाक क़दम है।"∎

EN