अंतरिक्ष से लौटेंगे शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य Astronauts, 14 जुलाई को पृथ्वी पर लैंडिंग की संभावना

July 11, 2025
अंतरिक्ष से लौटेंगे शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य Astronauts, 14 जुलाई को पृथ्वी पर लैंडिंग की संभावना

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथ गए तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री 14 जुलाई को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर लौटने वाले हैं। इस बात की जानकारी नासा (NASA) और एक्सियम स्पेस (Axiom Space) ने दी है। यह मिशन एक्सियम-4 के तहत 25 जून को लॉन्च किया गया था।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई (PTI) के मुताबिक, नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने बताया, "हम एक्सियम मिशन पर करीब से नज़र रख रहे हैं। हमें इस मिशन को अब आईएसएस (ISS) से अलग करना होगा और इसका मौजूदा लक्ष्य 14 जुलाई है।"

एक्सियम-4 मिशन के तहत, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ पौलेंड के स्लावोस्ज़ अज़नान्स्की विज़नियेवस्की, हंगरी के टीबोर कापू और अमेरिका की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिट्सन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुए थे। यह मिशन अंतरिक्ष में विभिन्न वैज्ञानिक रिसर्च और प्रयोगों को अंजाम देने के लिए भेजा गया था।

इन अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। पृथ्वी पर लौटने के बाद, उनकी मेडिकल जांच की जाएगी और मिशन के दौरान जुटाए गए डेटा का विश्लेषण किया जाएगा।∎

 

EN