दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन सुनवाई के दौरान हमला हो गया। हमला एक 40 साल के शख्स ने किया। बताया जा रहा है कि हमलावर के हाथ में एक कागज था, जो उसने सीएम को दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स काफी गुस्से में दिख रहा था। बताया गया कि वह कोई समस्या लेकर सीएम के पास पहुंचा था। अचानक वह सीएम की तरफ लपका। पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। हमले के दौरान वहां पर कई लोग मौजूद थे, जिसमें से एक ने सीएम आवास के बाहर अफर-तफरी के बारे में बताया।
VIDEO | Delhi BJP president Virendra Sachdeva
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
(@Virend_Sachdeva) on alleged attack on CM Rekha Gupta, says, "During Jan Sunwai, the CM was listening to grievances of people. A man came forward and tried to hand over some document to the CM. He suddenly grabbed the CM's hand and… pic.twitter.com/IrRHSBpnxT
जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ तब वहां पर बहुत से लोग मौजूद थे। उन्हीं में से एक शैलेंद्र कुमार नाम का शख्स भी था। उन्होंने बताया कि ‘मैं उत्तम नगर से सीवर की शिकायत लेकर आया था। जब मैं गेट पर पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई। पता चला कि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया है, यह सरासर गलत है।
हमलावर को पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया, जिसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह शख्स काफी एग्रेसिव नजर आ रहा था। सीएम उस दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। यह शख्स भी एक कागज के साथ अपनी समस्या लेकर ही उनके पास पहुंचा था। पुलिस अधिकारी इस हमले के बाद सीएम के आवास पर पहुंच गए हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसे गिरफ्तार कर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पर पूछताछ की जा रही है।
बीजेपी ने इस हमले के पीछे एक राजनीतिक साजिश बताई है। साथ ही इस हमले को विरोधियों की साजिश बताया है। अभी सीएम आवास पर कई नेता मौजूद हैं। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने भी इस हमले की निंदा की है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि 'आज की घटना इस बात की पोल खोलती है कि दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है।'
VIDEO | Delhi Chief Minister Rekha Gupta was allegedly attacked at a 'Jan Sunwai' programme at her official residence in Civil Lines.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2025
Delhi Congress president Devender Yadav says, “Those responsible must face strict punishment, but this also shows that no one is safe in Delhi,… pic.twitter.com/egi1LkP9Gr