पीएम मोदी और अमित शाह इस्तीफा दे देना चाहिए, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

December 17, 2025
Mallikarjun khadge

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा की मांग की है। कोर्ट ने नैशनल हेराल्ड केस में ED की चार्ज शीट पर संज्ञान लेने से साफ इनकार कर दिया, इसके बाद काँग्रेस ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

मल्लिकार्जुन का कहना है कि "राजनीतिक द्वेष से ये काम किया जा रहा है। यह मामला सिर्फ़ गांधी परिवार को परेशान करने के लिए उठाया गया है। इस मामले में कोई एफ़आईआर नहीं हुई है...हमारा नारा है सत्यमेव जयते और हम इस मामले में आए फ़ैसले का स्वागत करते हैं।"

न्यूज एजेंसी पीटीआई X अकाउंट के हवाले से, "फ़ैसला आने के बाद पीएम मोदी और अमित शाह को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। उन्हें इस तरह से लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए।” उन्हें मालूम होना चाहिए कि ऐसी चीज़ें वो करेंगे तो लोग चुप नहीं बैठेंगे।"

पार्टी के वरिष्ठ नेता वेणुगोपाल ने कहा, "कांग्रेस के ख़िलाफ़ पिछले सात सालों से विद्वेष की राजनीति देश की सड़कों पर की जा रही है. हमारे वरिष्ठ नेताओं को राजनीतिक विद्वेष का निशाना बनाया जा रहा है और इससे हर कार्यकर्ता आक्रोषित है."

कोर्ट ने इस मामले में ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार (Refused to take cognizance) कर दिया है। इसका मतलब है कि कोर्ट को पहली नज़र में ED के सबूत ठोस नहीं लगे कि मामला आगे चलाया जाए।

कांग्रेस का कहना है कि बिना किसी FIR के 7 सालों से नेताओं को निशाना बनाया गया, इसलिए नैतिक आधार पर पीएम और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।∎

EN