उत्तर प्रदेश के विपक्षी नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा है कि उन्हें बरेली जाने से रोका जा रहा है। इस प्रक्रिया मेंउन्हें पहले पुलिस की ओर से उन्हें एक पत्र मिला और बाद में बरेली डीएम की भी चिट्ठी मिली।
समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे के घर के बाहर शनिवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद दिखा।
#WATCH | Lucknow: Visuals from outside the residence of Uttar Pradesh Assembly LoP Mata Prasad Pandey; police personnel have been deployed here.
— ANI (@ANI) October 4, 2025
A delegation of the Samajwadi Party led by Mata Prasad Pandey is scheduled to visit Bairelly today. pic.twitter.com/bvNDhmV2Lo
माता प्रसाद पांडे ने एक पत्र दिखाते हुए कहा, "यह थानाध्यक्ष का पत्र है। दरोगा ने कहा आपको रोका जाएगा, आपको नहीं जाने दिया जाएगा, आप घर में ही रहिए, आपकी निगरानी की जाएगी।"
VIDEO | Lucknow: Leader of Opposition in the Uttar Pradesh Assembly, Mata Prasad Pandey says, "The police said they would stop me and not allow me to go, keeping a vigil on me as if I were a history-sheeter. The government is trying to hide its shortcomings, perhaps attempting to… pic.twitter.com/bXgFRsUchH
— Press Trust of India (@PTI_News) October 4, 2025
उन्होंने कहा, "बरेली के डीएम की भी चिट्ठी आई। उन्होंने कहा कि आपके आने से माहौल बिगड़ेगा, आप यहां न आइए।"
माता प्रसाद पांडे का कहना है कि प्रशासन अपनी कमियों को छीपा कर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली की पहुँच से दूर रखा जा रहा है।
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh Assembly LoP Mata Prasad Pandey says, "A delegation led by me is going there (to Bareilly).... I was given a notice by the police, and the inspector told me I had to stay home and not leave. If the collector had written, I would have accepted it.… https://t.co/73dXeC1URd pic.twitter.com/2dxC9mhXv3
— ANI (@ANI) October 4, 2025
उन्होंने कहा, "इन्होंने वहां जो ज़्यादती की होगी, जो ग़ैर-क़ानूनी काम किए होंगे, अवैध तरीक़े से जो गिरफ़्तारियां की होंगी, उसके बारे में हमें जानकारी मिल जाएगी। इसलिए हमें नहीं जाने दे रहे हैं।"
उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से कई बार विपक्षी नेताओं को रोका गया, संभल में हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को नहीं जाने दिया गया था।
आपको बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी संभल जाने से रोका गया था।∎