हरियाणा की आईपीएस वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की जमीन से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने दलितों का मुद्दा उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने कहा, "जातीय प्रताड़ना से परेशान होकर हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है। देश भर में दलितों के ख़िलाफ़ जिस तरह अन्याय, अत्याचार और हिंसा का सिलसिला चल रहा है, वह भयावह है।"
जातीय प्रताड़ना से परेशान होकर हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या से पूरा देश स्तब्ध है। देश भर में दलितों के खिलाफ जिस तरह अन्याय,अत्याचार और हिंसा का सिलसिला चल रहा है, वह भयावह है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 10, 2025
पहले रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि जी की हत्या, फिर मुख्य न्यायाधीश का अपमान…
रायबरेली में 'दलित युवक की हत्या' और साथ ही राकेश किशोर मामले के हवाले से भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस का भी जिक्र किया।
प्रियंका गांधी ने कहा, "पहले रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि जी की हत्या, फिर मुख्य न्यायाधीश का अपमान और अब एक वरिष्ठ अधिकारी की आत्महत्या यह साबित करती है कि बीजेपी राज दलितों के लिए अभिशाप बन गया है।"
"चाहे कोई आम नागरिक हो या ऊंचे पद पर हो, अगर वह दलित समाज से है तो अन्याय और अमानवीयता उसका पीछा नहीं छोड़ते. जब ऊंचे ओहदे पर बैठे दलितों का यह हाल है तो सोचिए आम दलित समाज किन हालात में जी रहा होगा।"
7 अक्टूबर मंगलवार को हरियाणा IPS अफसर वाई पूरन कुमार चंडीगढ़ स्थित अपने घर में मृत पाए गए आपको बता दें कि चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया था, "यहां पर एक रिपोर्टेड सुसाइड हुआ है और हमें एक डेड बॉडी मिली है. डेड बॉडी की पहचान वाई पूरन कुमार के रूप में हुई है।"
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) के पद पर तैनात थे।
बताया गया है, 10 अक्टूबर, गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वाई पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत कुमार से मुलाक़ात की थी। आपको बता दें कि संबंधित मामले पर सीएम सैनी को आईएएस अमनीत कुमार ने भी एक पत्र लिखा।∎